गुजरात के वडोदरा में पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर जैकब मार्टिन को नशे की हालत में वाहन चलाने के आरोप में अकोटा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, जैकब मार्टिन अकोटा दांडिया बाजार ब्रिज पर एमजी हेक्टर कार चला रहे थे, तभी नशे के कारण उन्होंने वाहन से नियंत्रण खो दिया और दो से तीन वाहनों को टक्कर मार दी। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही अकोटा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के दौरान ड्रंक एंड ड्राइव की पुष्टि हुई।
जिंदगी की जंग लड़ चुके हैं मार्टिन
7 साल पहले मार्टिन का वड़ोदरा में एक्सीडेंट हुआ था जिसमें उनके लीवर और फेफड़े में गंभीर चोट आई थी। उनके परिवार के पास इलाज के लिए पैसे भी खत्म हो चुके थे और परिवार को आर्थिक मदद की सख्त जरूरत थी। तब मार्टिन के परिवार ने उनके इलाज के लिए फंड जुटाने की अपील की थी, जिसके बाद बीसीसीआई, बड़ौदा क्रिकेट संघ और कई क्रिकेटर मदद के लिए आगे आए थे।
अच्छे ऑलराउंडर में होती थी गिनती
बता दें कि जैकब मार्टिन बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन की अंडर-19 टीम के कोच भी रह चुके हैं। मार्टिन ने भारत के लिए 1999 से 2001 तक 10 वनडे और खेले हैं, जिनमें उनका औसत 22.57 का रहा है। उन्होंने 1999 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सौरव गांगुली की कप्तानी में भारत के लिए पहला वनडे खेला था। मार्टिन की कप्तानी में वडोदरा 2000-2001 सीजन में रणजी ट्रॉफी भी जीत चुकी है। घरेलू क्रिकेट में उन्होंने बड़ौदा और रेलवे का प्रतिनिधित्व किया है। मार्टिन की गिनती 90 के दशक में अच्छे ऑलराउंडर में होती थी।
(रिपोर्ट- सत्यम नेवास्कर)
यह भी पढ़ें-
नशे में धुत मछुआरों ने व्हेल के शव के साथ किया ऐसा काम, Video देखते ही यूजर्स ने लगाई लताड़