Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मां के साथ तिरंगा लेने निकला बच्चा ई-रिक्शा के नीचे दबा: 7 साल के आर्यन की मौके पर दर्दनाक मौत, नशे में था ड्राइवर

मां के साथ तिरंगा लेने निकला बच्चा ई-रिक्शा के नीचे दबा: 7 साल के आर्यन की मौके पर दर्दनाक मौत, नशे में था ड्राइवर

कानपुर में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर झंडा खरीदने गए 7 साल के आर्यन की ई-रिक्शा पलटने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के वक्त नशे में धुत ई-रिक्शा चालक मौके से फरार हो गया।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jan 26, 2026 07:30 pm IST, Updated : Jan 26, 2026 07:30 pm IST
कानपुर में दर्दनाक...- India TV Hindi
Image Source : PIXABAY कानपुर में दर्दनाक हादसा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

कानपुर के चकेरी इलाके में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर एक दिल दहला देने वाली दुर्घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है। मात्र 7 साल के मासूम आर्यन गौतम, जो अपनी मां के साथ तिरंगा झंडा खरीदने निकला था, ई-रिक्शा के अनियंत्रित होने से पलटकर उसके नीचे दब गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। यह हादसा रविवार शाम पटेल नगर क्रॉसिंग के पास हुआ, जहां बच्चा फुटपाथ पर खड़ा था और उसकी मां दुकान में तिरंगा खरीद रही थी।

दूसरी कक्षा का छात्र था आर्यन

टटियन झनाका निवासी श्याम सिंह, जो पेशे से ट्रक ड्राइवर हैं, के घर में यह त्रासदी आई। परिवार में पत्नी शोभा और तीन बच्चे- सक्षम, सुहानी और सबसे छोटा आर्यन गौतम थे। आर्यन कक्षा 2 में पढ़ता था और गणतंत्र दिवस के उत्साह में मां के साथ झंडा खरीदने गया था। श्याम सिंह ने बताया कि रविवार शाम को शोभा आर्यन को लेकर पटेल नगर क्रॉसिंग पहुंचीं। शोभा दुकान में व्यस्त थीं, जबकि आर्यन बाहर फुटपाथ पर इंतजार कर रहा था। तभी एक ई-रिक्शा चालक, जो नशे में धुत था, सड़क पर यूटर्न लेने लगा। नशे की वजह से रिक्शा बेकाबू हो गया और सीधे आर्यन पर पलट गया। रिक्शा के नीचे दबकर आर्यन लहूलुहान हो गया।

नशे में धुत ई-रिक्शा चालक फरार

आसपास के लोगों ने तुरंत रिक्शा उठाया और घायल आर्यन को कांशीराम अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के वक्त नशे में धुत ई-रिक्शा चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। चकेरी थाना पुलिस ने हादसे का मुकदमा दर्ज किया है और ड्राइवर की तलाश में छापेमारी कर रही है।

हादसे ने छीन ली परिवार की खुशियां

यह घटना न केवल एक परिवार की खुशियां छीन ले गई, बल्कि सड़क सुरक्षा, नशे में वाहन चलाने की समस्या और ई-रिक्शा चालकों की लापरवाही पर भी सवाल खड़े कर रही है। गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय उत्सव के मौके पर तिरंगा खरीदने निकला मासूम अपनी मां की गोद में खेलते-खेलते हमेशा के लिए सो गया। स्थानीय लोग और परिजन गुस्से में हैं और मांग कर रहे हैं कि नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। पुलिस का कहना है कि ड्राइवर को जल्द गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

(रिपोर्ट- अनुराग श्रीवास्तव)

यह भी पढ़ें-

बरेली में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की सुरक्षा में चूक, कार से टकराई गाय, हादसे में गाड़ी हुई क्षतिग्रस्त

हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बची वंदे भारत ट्रेन, सीतापुर में 20 मिनट तक रुकी रही

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement