बरेलीः उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। बरेली के पीलीभीत बाईपास रोड पर एक ढाबे के पास अचानक से उनकी गाड़ी के सामने एक गाय आ गई, जिससे गाड़ी का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। उपमुख्यमंत्री बाल-बाल बच गए। जिससे बड़ी अनहोनी टल गई। घटना के वक्त उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बरेली से एयरपोर्ट के लिए लौट रहे थे। सुरक्षा में लगे पुलिस वालो ने तुरंत ही उनकी गाड़ी बदलकर उन्हें दूसरी गाड़ी में एयरपोर्ट पहुंचाया गया। इस घटना ने सवाल खड़े कर दिए हैं कि वीआईपी सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक कैसे हुई।
केशव प्रसाद मौर्य कई कार्यक्रम में हिस्सा लिए
केशव प्रसाद मौर्य के लिए शनिवार को काफी व्यस्त रहा। उन्होंने बरेली में बीजेपी विधायक श्याम बिहारी के शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात की। इसके बाद सर्किट हाउस मे प्रेसवार्ता की और कस्बा फरीदपुर में 'वीबी-जी राम जी' अधिनियम को लेकर ग्राम चौपाल में हिस्सा लिया। उसके बाद बदायूं में विधायक हरीश शाक्य की मां के निधन पर शोक जताने के लिए भी गए। लेकिन जब वह बरेली लौट रहे थे तो रास्ते में अचानक से गाड़ी के आगे गाय की मौजूदगी ने उनकी सुरक्षा में बड़ी चुनौती पेश कर दी।
केशव मौर्य को नहीं लगी चोट
हादसे के बाद सुरक्षाकर्मियों ने केशव मौर्य को संभाला और उनका हाल-चाल जाना। केशव मौर्य को कोई चोट नहीं लगी है। गाय से टक्कर के बाद गाड़ी के आगे के हिस्सा का बंपर चिपक गया। हादसे के बाद कुछ देर तक के लिए ट्रैफिक को रोक दिया गया। जब तक वह एयरपोर्ट के लिए पहुंच नहीं गए तब तक ट्रैफिक चालू नहीं किया गया।
रिपोर्ट- विकास साहनी, बरेली