Sunday, January 11, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी के बरेली में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की सुरक्षा में चूक, कार से टकराई गाय, हादसे में गाड़ी हुई क्षतिग्रस्त

यूपी के बरेली में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की सुरक्षा में चूक, कार से टकराई गाय, हादसे में गाड़ी हुई क्षतिग्रस्त

बरेली में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की गाड़ी से एक गाय टकरा गई। हादसे में केशव मौर्य की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। फिलहाल केशव मौर्य सुरक्षित हैं। वह दूसरी गाड़ी में बैठकर हुए रवाना हो गए। बारादरी थाना क्षेत्र के बजरंग ढाबे के सामने ये हादसा हुआ।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Jan 10, 2026 11:00 pm IST, Updated : Jan 11, 2026 12:11 am IST
केशव प्रसाद मौर्य की कार से टकराई गाय- India TV Hindi
Image Source : REPORTER केशव प्रसाद मौर्य की कार से टकराई गाय

बरेलीः उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। बरेली के पीलीभीत बाईपास रोड पर एक ढाबे के पास अचानक से उनकी गाड़ी के सामने एक गाय आ गई, जिससे गाड़ी का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। उपमुख्यमंत्री बाल-बाल बच गए। जिससे बड़ी अनहोनी टल गई। घटना के वक्त उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बरेली से एयरपोर्ट के लिए लौट रहे थे। सुरक्षा में लगे पुलिस वालो ने तुरंत ही उनकी गाड़ी बदलकर उन्हें दूसरी गाड़ी में एयरपोर्ट पहुंचाया गया। इस घटना ने सवाल खड़े कर दिए हैं कि वीआईपी सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक कैसे हुई।

केशव प्रसाद मौर्य कई कार्यक्रम में हिस्सा लिए

केशव प्रसाद मौर्य के लिए शनिवार को काफी व्यस्त रहा। उन्होंने बरेली में बीजेपी विधायक श्याम बिहारी के शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात की। इसके बाद सर्किट हाउस मे प्रेसवार्ता की और कस्बा फरीदपुर में 'वीबी-जी राम जी' अधिनियम को लेकर ग्राम चौपाल में हिस्सा लिया। उसके बाद बदायूं में  विधायक हरीश शाक्य की मां के निधन पर शोक जताने के लिए भी गए। लेकिन जब वह बरेली लौट रहे थे तो रास्ते में अचानक से गाड़ी के आगे गाय की मौजूदगी ने उनकी सुरक्षा में बड़ी चुनौती पेश कर दी।

केशव मौर्य को नहीं लगी चोट

हादसे के बाद सुरक्षाकर्मियों ने केशव मौर्य को संभाला और उनका हाल-चाल जाना। केशव मौर्य को कोई चोट नहीं लगी है। गाय से टक्कर के बाद गाड़ी के आगे के हिस्सा का बंपर चिपक गया। हादसे के बाद कुछ देर तक के लिए ट्रैफिक को रोक दिया गया। जब तक वह एयरपोर्ट के लिए पहुंच नहीं गए तब तक ट्रैफिक चालू नहीं किया गया। 

 

रिपोर्ट- विकास साहनी, बरेली 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement