A
Hindi News उत्तर प्रदेश Lok Sabha Elections 2024: 'विपक्ष जब हारने लगता है तो हार का ठीकरा EVM पर फोड़ता है', सीएम योगी ने देश को गुमराह करने का लगाया आरोप

Lok Sabha Elections 2024: 'विपक्ष जब हारने लगता है तो हार का ठीकरा EVM पर फोड़ता है', सीएम योगी ने देश को गुमराह करने का लगाया आरोप

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दूसरे चरण के चुनाव का रुझान भी बीजेपी के पक्ष में है। विपक्ष की आदत है कि वो हारने पर हार ठीकरा ईवीएम पर फोड़ता है।

Yogi Adityanath, UP- India TV Hindi Image Source : ANI योगी आदित्यनाथ, सीएम, यूपी

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर देश को गुमराह करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जब भी जब भी विपक्षी दल चुनाव हार रहे होते हैं तब ये हार का ठीकरा EVM पर फोड़ने की कोशिश करते हैं। वहीं योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दो चरणों के चुनाव के बाद यह साफ है कि देश में एक बार फिर मोदी सरकार बनेगी।

हिमाचल और कर्नाटक में बैलेट पेपर से बनी थी सरकार?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "जब भी कांग्रेस, सपा या INDI गठबंधन से जुड़े दूसरे दल जब भी चुनाव हार रहे होते हैं तब ये हार का ठीकरा EVM पर फोड़ने का प्रयास करते हैं। 2014 से लगातार आप ये बात सुन रहे हैं। पिछले साल हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनी। क्या ये बैलेट पेपर से बनी थी? 2009 में केंद्र में UPA की सरकार बनी। क्या ये बैलेट पेपर से बनी थी?

बैलेट लूटने का काम करते थे, आज ईवीएम को नकार रहे हैं

सीएम योगी ने आगे कहा-'कांग्रेस और उसके सहयोगी दल देश को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। जो लोग आज EVM को नकार रहे हैं ये वही लोग हैं जो बैलेट लूटने का काम करते थे। अब तक दो चरणों के चुनाव में रूझान फिर एक बार मोदी सरकार के हैं।"

कांग्रेस का न्याय पत्र देश के साथ अन्याय-योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा-' कांग्रेस का घोषणापत्र न्याय पत्र के रूप में आया, ये कांग्रेस का न्याय पत्र हो सकता है, लेकिन ये देश के साथ अन्याय है। घोषणा पत्र में उन्होंने कहा है कि अल्पसंख्यक समुदाय को अपने हिसाब से खाने की आजादी दी जाएगी। उनके हित के लिए और पर्सनल लॉ लागू करने की पहल भी कांग्रेस करेगी।' योगी ने कहा- मुझे लगता है कि इस देश का बहुसंख्यक हिंदू समाज गोमांस से पूरी तरह परहेज करता है और उनके लिए मैं गाय को माता के समान मानता हूं। आज कांग्रेस प्रयास कर रही है यह आज़ादी मुसलमानों को दे दो, मतलब गाय काटने की आज़ादी दे दो, कोई भी भारतीय इसे स्वीकार नहीं करेगा।'