लखनऊ: यूपी के लखनऊ में मेडिकल प्रोफेशन से जुड़ी एक और महिला के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने शादी का झांसा देकर नर्सिंग की छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में इंटर्न डॉक्टर मोहम्मद आदिल को गिरफ्तार किया है। अलीगंज में मौजूद पीजी में रहने वाली छात्रा की कुछ समय पहले कैसरबाग आगा साहब की कोठी स्थित फ्लैट में रहने वाले मोहम्मद आदिल से मुलाकात हुई थी।
शादी का झांसा देकर किया छात्रा का रेप
आरोप है कि आदिल ने उससे दोस्ती की और प्यार के जाल में फंसाया। इसके बाद शादी का झांसा देकर उसको अपने फ्लैट पर बुलाया और यौन शोषण किया। कुछ दिन तक सब कुछ सामान्य चलता रहा। पीड़िता को लगा था कि आरोपी सच में उससे शादी करना चाहता है। कुछ दिन पहले छात्रा ने आरोपी से शादी की बात कही तो वह टालमटोल करने लगा। छात्रा के दबाव बनाने पर आरोपी शादी से मुकर गया।
रामपुर का रहने वाला है आरोपी डॉक्टर
युवती ने 29 दिसंबर को कैसरबाग थाने में आरोपी मोहम्मद आदिल के खिलाफ यौन शोषण और धमकाने का केस दर्ज कराया। जांच में पता चला कि डॉक्टर आदिल मूल रूप से बरेली के रामपुर गार्डन का निवासी है। पुलिस ने वहां भी दबिश दी, लेकिन वह हाथ नहीं लगा।
सर्विलांस की मदद से ऐसे पकड़ा गया आरोपी
इसके बाद, सर्विलांस की मदद से गुरुवार को पुलिस को उसकी लोकेशन कैसरबाग स्थित रेडक्रॉस अस्पताल के पास मिली। फिर मौके पर पहुंचतर पुलिस ने आदिल को गिरफ्तार किया।
चर्चा में क्यों था KGMU का मामला?
गौरतलब है कि हाल ही में लखनऊ के KGMU का धर्मपरिवर्तन की कोशिश और यौन उत्पीड़न का मामला चर्चा में रहा था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी डॉक्टर रमीज को गिरफ्तार किया है। उसपर महिला डॉक्टर के यौन शोषण और धर्मपरिवर्तन के लिए दवाब बनाने का आरोप है।
ये भी पढ़ें-
माघ मेला: सिर से लेकर पैर तक सोने से लदे गोल्डन गूगल बाबा बने आकर्षण का केंद्र, 4.5 लाख रुपए की पहनते थे चप्पलें, बर्तन भी चांदी के
सपा में बुलडोजर का जबरदस्त खौफ! राष्ट्रीय सचिव ने कहा- 'सरकार बनी तो बुलडोजर की कंपनियों पर लगा देंगे बैन'