A
Hindi News उत्तर प्रदेश VIDEO: स्नान किए बिना अपने शिविर में लौटे शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद, माघ मेले में रोके जाने पर उनके शिष्यों से हुई थी पुलिस की झड़प

VIDEO: स्नान किए बिना अपने शिविर में लौटे शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद, माघ मेले में रोके जाने पर उनके शिष्यों से हुई थी पुलिस की झड़प

Swami Avimukteshwaranand: माघ मेले में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के समर्थकों ने धक्का-मुक्की की है। भीड़ की वजह से पुलिस ने उनके जुलूस को रोका था।

avimukteshwaranand magh mela- India TV Hindi Image Source : REPORTERS INPUT शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद संगम की तरफ जाते वक्त रोके गए।

प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज में मौनी अमावस्या के मौके पर माघ मेले में भारी भीड़ पहुंच गई है। संगम नोज पर श्रद्धालुओं का दवाब बढ़ा है। इस बीच, संगम की तरफ जा रहे ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती को प्रशासन ने रोका। भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने शंकराचार्य से रथ से उतरकर पैदल जाने का आग्रह किया। इसके बावजूद उनके समर्थक नहीं माने और आगे बढ़ने लगे, जिसके बाद उनकी पुलिस के साथ धक्का-मुक्की और झड़प हुई।

क्यों रोका गया शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का काफिला?

बता दें कि शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती संगम में स्नान किए बिना अपने शिविर में लौट गए। जगद्गुरु शंकराचार्य के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी शैलेंद्र योगीराज सरकार ने इस घटना की निंदा की है। मेला प्रशासन पर आरोप लगाया है कि मेला प्रशासन शंकराचार्य जी को पूरी सुरक्षा नहीं दी। भारी भीड़ के मद्देनजर पुलिस ने स्वामी जी को रोका था। लेकिन इससे उनके समर्थक नाराज हो गए। उनकी पुलिस से झड़प हो गई।

सुबह-सुबह 1 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

गौरतलब है कि माघ मेले में मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर श्रद्धालु भारी संख्या में पहुंच गए हैं। आंकड़ों के अनुसार, सुबह 8 बजे तक 1 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु प्रयागराज में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। मेला प्रशासन ने उम्मीद जताई है कि करीब 3 करोड़ श्रद्धालु प्रयागराज में मौनी अमावस्या पर स्नान के लिए आ सकते हैं।

मौनी अमावस्या पर माघ मेले में भारी भीड़

जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज में 75 लाख श्रद्धालुओं ने सुबह 7 बजे तक स्नान कर लिया था। उससे पहले आज ही सुबह 4 बजे तक 50 लाख श्रद्धालु डुबकी लगा चुके थे। बताया जा रहा है कि बीते शनिवार को भी करीब 1.5 करोड़ श्रद्धालु, प्रयागराज में संगम में स्नान के लिए पहुंचे थे।

माघ मेले में सुरक्षा के हैं खास इंतजाम

बता दें कि प्रयागराज के माघ मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ आशा से ज्यादा पहुंच गई है। धूप निकलने के साथ ही श्रद्धालु और बढ़ गए हैं। माघ मेले में प्रशासन ने सिक्योरिटी के खास इंतजाम किए हैं। यूपी एटीएस की पेट्रोलिंग टीम भी यहां लगातार गश्त कर रही है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को के लिए बड़े पैमाने पर चेकिंग अभियान भी चल रहा है।

ये भी पढ़ें- 

यूपी: टोल प्लाजा पर तेज रफ्तार ट्रक ने बरपाया कहर, लाइन में लगीं कारों को मारी भीषण टक्कर, देखें VIDEO

मौनी अमावस्या पर माघ मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, 1 करोड़ ने लगाई आस्था की डुबकी