गौतमबुद्धनगर: नोएडा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां भंगेल एलिवेटेड रोड पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। मंगलवार सुबह एक जगुआर कार और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में जगुआर कार में सवार एक लड़की की मौत हो गई है, जबकि तीन युवक घायल बताए जा रहे हैं। फिलहाल घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। हादसे के बाद से मौके पर पुलिस की टीम भी पहुंच गई है। हाल ही में सेक्टर 150 के पास एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत चर्चा में है।
एलिवेटेड रोड पर हुआ हादसा
पूरा मामला नोएडा के थाना सेक्टर 49 इलाके का बताया जा रहा है। यहां 20 जनवरी की सुबह एक कार और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। हादसे के दौरान कार में चार लोग सवार थे। इसमें से एक लड़की की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग घायल हैं। मृतक की पहचान फलक अहमद (19) पुत्री अली अहमद के तौर पर की गई है। वहीं घायलों की पहचान आयुष भाटी (18) पुत्र संजीव भाटी, नील पवार (18) पुत्र सुशांत पवार और अंश (18) पुत्र दीपक के तौर पर हुई है। जानकारी के मुताबिक ये सभी लोग जगुआर कार में सवार होकर भंगेल की तरफ से एलिवेटेड रोड पर अगापुर की तरफ आ रहे थे।
कार सवार एक लड़की की हुई मौत
कार चालक द्वारा एलिवेटेड रोड पर आगे चल रहे अज्ञात कैंटर ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास किया गया। इसी दौरान कार और ट्रक में भिडंत हो गई। इस हादसे में कार ट्रक से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। उक्त घटना में कार सवार चारों व्यक्ति घायल हो गए। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान कुमारी फलक अहमद की मृत्यु हो गई है। शेष घायलों का उपचार किया जा रहा है। मृतक व घायलों के परिजन मौके पर मौजूद हैं। वहीं थाना सेक्टर 49 पुलिस द्वारा अज्ञात कैंटर ट्रक की तलाश करते हुए अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें-
भुवनेश्वर के यूनिट-1 मार्केट में लगी भीषण आग, 40 दुकानें जलकर खाक, करोड़ों का नुकसान
तमिलनाडु: फेस्टिवल के दौरान गुब्बारे में गैस भरते समय फटा सिलेंडर, एक शख्स की मौत; 18 घायल