A
Hindi News उत्तर प्रदेश गणतंत्र दिवस को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, जानें दिल्ली जाने वाले कौन से रास्ते रहेंगे बंद?

गणतंत्र दिवस को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, जानें दिल्ली जाने वाले कौन से रास्ते रहेंगे बंद?

गौतमबुद्धनगर पुलिस ने 26 जनवरी के गणतंत्र दिवस को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है। इस आर्टिकल में जानें कि 25 जनवरी की रात से लेकर 26 जनवरी को कार्यक्रम खत्म होने तक कौन से रास्ते बंद रहेंगे।

Republic Day 2026 traffic advisory- India TV Hindi Image Source : PTI (फाइल फोटो) गणतंत्र दिवस पर नोएडा कई रास्ते डाइवर्ट रहेंगे।

Noida Traffic Advisory: दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड के लिए गौतमबुद्धनगर पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी है। 25 जनवरी, 2026 को रात 10 बजे से 26 जनवरी को कार्यक्रम पूरा होने तक जिला गौतमबुद्धनगर से दिल्ली में प्रवेश करने वाले और अन्य जगहों को जाने वाले मालवाहक यानी भारी, मध्यम व हल्के वाहनों का सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली में प्रवेश नहीं होगा। यह वाहन अपनी मंजिल को जाने के लिए अन्य वैकल्पिक रास्तों को चुन सकते हैं। हालांकि, आपातकालीन वाहन जैसे एंबुलेंस और फायर सर्विस आदि पर ये निर्देश लागू नहीं होगा। जानें कि 25 जनवरी की रात और 26 जनवरी की सुबह किन रास्तों से दिल्ली जा सकते हैं।

इन वैकल्पिक रास्तों को चुनें

  • चिल्ला रेड लाइट (बॉर्डर) से दिल्ली में एंट्री करके जाने वाली गाड़ियां चिल्ला रेड लाइट से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपनी मंजिल तक जा सकेंगी।
  • डीएनडी (बॉर्डर) से दिल्ली जाने वाली गाड़ियां डीएनडी टोल प्लाजा से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर जा सकेंगी।
  • कालिंदी कुंज यमुना (बॉर्डर) से दिल्ली को जाने वाली गाड़ियां यमुना नदी से पहले अंडरपास तिराहा से डायवर्ट किए जाएंगे, जो नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर आगे जाएंगे।
  • यमुना एक्सप्रेस-वे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली में प्रवेश करने वाले वाहन फलैदा कट, बुपुरा से सर्विस रोड होकर गलगोटिया, गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी से होते हुए पुस्ता तिराहे से होण्डा सीएल चौक से कस्बा कासना से ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे से अपनी मंजिल की ओर जाएंगे। 
  • यमुना एक्सप्रेस-वे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली जाने वाले वाहन जीरो पॉइंट से परीचौक की ओर डायवर्ट होंगे, जो ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य को जाएंगे।

इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस गौतमबुद्धनगर ने अपील की कि असुविधा से बचने के लिए वाहन चालक वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें। ट्रैफिक संबंधी असुविधा होने पर टैफिक हेल्प लाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें-

बच्चा न होने पर पत्नी को गला घोंटकर मार डाला, कहा कि दिल का दौरा पड़ा, कैसे पकड़ा गया आरोपी पति?

गर्लफ्रेंड से होने वाली थी साबिर मुल्ला की शादी, बहस हुई तो गला दबाकर मार दिया, जानें पुलिस ने कैसे पकड़ा सच