A
Hindi News उत्तर प्रदेश भांजी ने मामा को ही लगा दिया चूना..., 6 महीने में घर से 30 लाख रुपए के जेवर उड़ाए और प्रेमी को सौंपे

भांजी ने मामा को ही लगा दिया चूना..., 6 महीने में घर से 30 लाख रुपए के जेवर उड़ाए और प्रेमी को सौंपे

उत्तर प्रदेश के इटावा में प्रेम के नशे में चूर एक भांजी अपने ही मामा के यहां गहने और जेवरात की चोरी करती रही। युवती मामी के जेवर चोरी करके अपने प्रेमी को दे रही थी। आइए जानते हैं पूरा मामला।

UP Etawah Rs 30 lakh jewellery theft- India TV Hindi Image Source : PTI सांकेतिक फोटो।

उत्तर प्रदेश के इटावा में एक बड़ी ही भयावह घटना सामने आई है। यहां प्रेम के नशे में चूर एक भांजी अपने ही मामा के यहां मामी के गहने और जेवरात की चोरी करती पाई गई है। जानकारी के मुताबिक, युवती अपमी मामी के जेवर चोरी करके अपने प्रेमी को दे रही थी। हैरान कर देने वाली बात ये है कि युवती ने 6 महीने के भीतर मामा के घर से धीरे-धीरे 30 लाख रुपये के जेवर उड़ा दिए थे। पुलिस ने इस मामले में युवती और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। आइए जानते हैं इस घटना के बारे में विस्तार से।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, ये पूरी घटना यूपी के इटावा जिले के बकेवर थाना क्षेत्र इंद्रावखी गांव से सामने आई है। पुलिस ने एक घर में हुई चोरी की घटना को लेकर बड़ा खुलासा किया है। सामने आई जानकारी के मुताबिक, युवती अपने मामी के जेवर चोरी करके अपने प्रेमी को दे रही थी। भांजी ने 6 महीने में धीरे-धीरे चोरी करके मामी के सारे जेवर अपने प्रेमी तक पहुंचा दिए थे। जानकारी के अनुसार, ये जेवर 30 लाख रुपए के थे।

युवती ने कैसे की चोरी?

पुलिस ने चोरी के आरोप में प्रेमी-प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चोरी किए गए 30 लाख रुपए के जेवर भी बरामद कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, भांजी अक्सर अपने मामा के घर रहने आती थी। भांजी पर विश्वास करके मामी ने अपने जेवरों के बारे में सारी जानकारी उसको दे रखी थी। माम अपनी भांजी के सामने तिजोरी खोल कर जेवरों को निकालना रखना करती रहती थी। इसके साथ ही भांजी को तिजोरी की चाभी की भी जानकारी थी। यही कारण था की वह इतने समय से धीरे-धीरे गहने चोरी कर के अपने प्रेमी को दे रही थी। (रिपोर्ट: फारिक)

 

ये भी पढ़ें- घर वालों ने नहीं दी बीड़ी जलाने को माचिस, शख्स ने कुएं में कूद कर दे दी जान, हैरान कर देगा ये मामला

22 साल पहले मर चुके व्यक्ति को जिंदा दिखाया, झूठी रजिस्ट्री करा हड़प ली जमीन, कोर्ट के आदेश पर FIR दर्ज