उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक शख्स ने बीड़ी जलाने के लिए माचिस ने दिए जाने के बाद आत्महत्या कर ली है। घटना को जानकर हर कोई हैरान है। जानकारी के मुताबिक, यहां जिले के सदर बाजार थाना क्षेत्र के रहने वाले मोहन सिंह ने परिजनों से बीड़ी जलाने के लिए माचिस मांगी थी। हालांकि, परिजनों द्वारा माचिस नहीं दिए जाने पर मोहन ने गुस्से में आकर कुएं में कूद कर अपनी जान दे दी।
कैसे हुई पूरी घटना?
मृतक मोहन सिंह के भाई श्याम ने बताया कि "हम लोग लेटे हुए थे वह आया और माचिस मांगने लगा हम लोगों ने माचिस नहीं दी और उसे डांट दिया इस पर वह गुस्से में आकर घर के बाहर चला गया और कुंडी लगा दी। बाहर जाकर वह कुएं में कूद गया।" मृतक मोहन सिंह सदर बाजार थाना क्षेत्र के गणेश मडिया कैंट में रहता था और वह पेंटिंग का काम करता था। इसके साथ ही वह शराब पीने का आदी था। वहीं, पड़ोसियों ने बताया कि वह कुएं के पास खड़े होकर जय बजरंगबली बोला और छलांग लगा दी।
पुलिस ने क्या बताया?
इस पूरी घटना को लेकर पुलिस का भी बयान सामने आया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया है कि "112 के माध्यम से सूचना मिली कि मोहन सिंह जो गणिया कैंट थाना सदर बाजार का रहने वाला है वह कुएं में कूद गया है। इस सूचना पर यूपी 112, नवाबाद और सदर बाजार थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। परिजनों ने पूछताछ में बताया कि मोहन शराब पीने का आदी था। आज भी वह शराब पीकर आया था। उसे समझाया जा रहा था और शराब पीने से मना किया गया तो वह कुएं में कूद गया। शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। (रिपोर्ट: आकाश राठौर)
ये भी पढ़ें- कानपुर में दहेज की हैवानियत ने याद दिला दी फ़िल्म 'मेहंदी' की याद, शादी के 24 घंटे बाद ही घर से धक्के मारकर निकाला