A

Guru Pushya Nakshatra : साल के आखिरी गुरु पुष्य योग पर कर लें यह 1 काम, मिलेगा महालाभ | Astro

ज्योतिष शास्त्र में 27 नक्षत्रों में से एक नक्षत्र पुष्य आता है। जिसके कारण गुरु पुष्य योग बनता है, जिसे गुरु पुष्य अमृत योग भी कहा जाता है। गुरु बृहस्पति और पुष्य नक्षत्र के मिलन के कारण यह योग बेहद शुभ माना जाता है। माना जाता है कि यह देवताओं के द्वारा पूजे जाने वाला नक्षत्र होता है।