A

Kumbha Sankranti 2024: कब है कुंभ संक्रांति, क्या है इसका महत्व और कैसे करें पूजा? यहां जानें

सूर्यदेव जब भी किसी राशि में प्रवेश करते हैं, तो उसे संक्रांति कहते हैं. वहीं फरवरी में सूर्य मकर राशि से कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। जिस क्षण सूर्य कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे उस समय कुंभ संक्रांति होगी. इस बार कुंभ संक्रांति 13 फरवरी को मनाई जाएगी।