A

सामुद्रिक शास्त्र : जिनके पैर नीचे का भाग धनुष आकार में है, जानिए उन लोगों के स्वभाव के बारे में

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जानिए उन लोगों के स्वभाव के बारे में, जिनके पैर नीचे की तरफ से थोड़े उठे हुए होते हैं या धनुष के आकार में है। ऐसी बनावट वाले लोगों की बौद्धिक क्षमता बहुत अच्छी होती है। ये मैंटली काफी स्ट्राँग होते हैं और अपनी क्षमता से सब कुछ हासिल करने के काबिल होते हैं।