A

सामुद्रिक शास्त्र में चर्चा चपटे कान वाले लोगों के स्वभाव के बारे में

जिनके कान ज्यादा उठे हुए न होकर दबे होते हैं, चपटाकार कहलाते हैं। चपटे कान वाले लोग स्वतंत्र विचारों के धनी होते हैं। इनका मिजाज बड़ा ही आजादी पसंद होता है, इन्हें अपने काम में किसी की भी दखलअंदाजी पसंद नहीं होती।