A

आज की बात: पेट्रोल, डीजल, सोना, चांदी, तेल पर कृषि-इंफ्रा डेवलपमेंट सेस से राजस्व को कैसे बढ़ावा मिलेगा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के केंद्रीय बजट 2021 में कृषि आधारभूत संरचना और विकास उपकर 2.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 4 रुपये प्रति लीटर प्रस्तावित है। कृषि उपकर को शराब पर 100% उपकर, सोने और चांदी की सलाखों पर 2.5%, कच्चे पाम तेल पर 17.5%, कच्चे सोयाबीन पर 20%, सूरजमुखी तेल, सेब पर 35% और मटर पर 40% सहित कई अन्य वस्तुओं पर भी लागू किया गया था। ।