A

Assembly Election: बंगाल में 8, असम में तीन चरणों में चुनाव, 2 मई को आएंगे नतीजे

चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। असम में 3, केरल, पुदुचेरी और तमिलनाडु में एक चरण में 6 अप्रैल को चुनाव होंगे। पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में चुनाव होंगे। 2 मई को नतीजे आएंगे। पांचों राज्यों को मिलाकर कुल 824 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होंगे। 18.6 करोड़ वोटर 2.7 लाख मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें से अकेले पश्चिम बंगाल में ही 1 लाख से ज्यादा मतदान केंद्र होंगे। ये चुनाव बंगाल में ममता बनर्जी की अग्निपरीक्षा है जहां बीजेपी ने दीदी के किले में सेंध लगाने के लिए पूरा ज़ोर लगा दिया है। असम में बीजेपी सरकार लगातार दूसरी बार वोटर्स का विश्वास जीतने के लिए उतरेगी।