A

आज हम प्रतिदिन 90 हजार से ज्यादा जांच कर रहे हैं- बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री ने इंडिया टीवी से बातचीत में कहा कि पिछले साल 22 मार्च को पहला केस आया था, इसके बाद अप्रैल-मई में कोरोना के केस बढ़ने शुरू हुए थे। उस वक्त जांच की उतनी सुविधा नहीं थी। आज हम बड़ी संख्या में जांच कर रहे हैं। आज कोरोना का दूसरा पीक है, ये पूरे देश के अंदर है। देश के कई बड़े राज्यों की तुलना में बिहार में अभी भी नियंत्रण है लेकिन केस बढ़े हैं।