A

वेब सीरीज 'तांडव' को लेकर बोले अनिल देशमुख, ओटीटी प्लेटफार्मों के संबंध में केंद्र सरकार को लाना चाहिए कानून

अमेजन प्राइम की विवादास्पद वेब सीरीज तांडव को लेकर टेंशन बढ़ती ही जा रही हैं। वेब सीरीज के खिलाफ 6 शहरों में एफआईआर दर्ज हो चुकी है। वहीं यूपी पुलिस भी इस मामले में जांच के लिए मुंबई पहुंच गई है। इस बीच महराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख का बड़ा बयान सामने आया है। देशमुख ने तांडव के खिलाफ कार्रवाई के संकेत दिए हैं। देशमुख ने कहा कि हमें तांडव के खिलाफ शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इस मामले में कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही केंद्र के खेमे में बाॅल डालते हुए देशमुख ने कहा कि केंद्र को OTT प्लेटफाॅर्म (over-the-top) को लेकर कानून बनाना चाहिए।