A

इस वायरस का नया वेरिएंट ज्यादा संक्रमित करता है: डायरेक्टर AIIMS रणदीप गुलेरिया

डायरेक्टर AIIMS रणदीप गुलेरिया ने इंडिया टीवी से बातचीत में कहा कि इस बार जनवरी फरवरी में जो हमारे केस कम हुए थे तो वैक्सीन लगना शुरू हो गई थी तो लोगों ने लापरवाही शुरू कर दी, लेकिन वायरस हमारे यहां था और उसे मौका मिल गया फैलने के लिए। दूसरा वायरस के भी वेरिएंट बदल रहे हैं, यूके वेरिएंट बहुत तेजी से फैलता है और पुराने वेरिएंट के मुकाबले 30-60 गुना ज्यादा तेजी से फैलता है। इसी वजह से हमारे देश में तेजी से केस बढ़े हैं।