A

Top 9 News: चक्रवात 'ताउते' ने मचाई गुजरात में तबाही

भारत के पश्चिमी तट से उठा चक्रवाती तूफान 'टाउ-टे' सोमवार को महाराष्ट्र में तबाही मचाने के बाद देर रात गुजरात के तट से टकराया। मौसम विभाग के अनुसार लैंडफॉल के दौरान इस चक्रवाती तूफान की स्पीड 185 किलोमीटर प्रति घंटा रही। बताया जा रहा है कि तूफान का असर गुजरात के 17 तटीय जिलों पर पड़ा है। राज्य के उना जिले में तूफान का बड़ा असर देखने को मिला है। तूफान की वजह से कई इलाकों में पेड़ों और कम्युनिकेशन टावर टूट कर गिरने की खबर मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक टाउ-टे के लैंडफॉल की प्रक्रिया करीब दो घंटे तक चली। इससे पहले 'टाउ-टे' ने महाराष्ट्र के तटीय इलाकों खासतौर पर मुंबई में भी भारी तबाही मचाई।