A

बिहार में LJP के प्रदर्शन पर बोले चिराग पासवान- मैंने संघर्ष का रास्ता चुना

बिहार विधानसभा चुनाव का परिणाम सबके सामने है। बिहार की सत्ता में एकबार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए ने वापसी की है। हालांकि बिहार में इस बार नीतीश कुमार की पार्टी को बड़ा नुकसान पहुंचा है। नीतीश कुमार की पार्टी जदयू को महज 43 सीटें नसीब हुई। बिहार में जदयू को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया चिराग पासवान की लोकजनशक्ति पार्टी के उम्मीदवारों ने। चिराग पासवान की पार्टी के उम्मीदवार बहुत सारी सीटों पर एनडीए के वोटों में सेंध लगाने में सफल रहे, जिस वजह से जदयू के प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा।