A

मुक़ाबला | 12 सांसदों के निलंबन पर विपक्ष का सदन में हंगामा

राज्यसभा में खराब बर्ताव के लिए विपक्षी दलों के 12 के निलंबन को रद्द करने के लिए सदन विचार कर सकता है बशर्ते सभी 12 सांसद अपने बर्ताव के लिए चेयर और सदन से माफी मांगें, राज्यसभा में लीडर ऑफ हाउस पीयूष गोयल ने यह बयान दिया है। अब सोचने वाली बात ये है की इनका निलंबन कितना जायज है ? देखिए मुक़ाबला मीनाक्षी जोशी के साथ।