A

New Parliament Building Update: नए संसद भवन का पीएम द्वारा उद्घाटन करने पर विपक्ष ने किया बॉयकोट

नए संसद भवन के उद्घाटन से पहले ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया है. विपक्ष ने 28 मई को होने वाले कार्यक्रम का सीधे बायकॉट कर दिया है. Congress, TMC, AAP और लेफ्ट की मांग है कि नए संसद भवन का उद्घाटन PM Modi की बजाए President Droupadi Murmu से कराया जाए.