A

पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश में महाराजा सुहेलदेव स्मारक और चित्तौरा झील के विकास कार्य की आधारशिला रखी

. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (मंगलवार) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तर प्रदेश में महाराजा सुहेलदेव स्मारक और चित्तौरा झील के विकास कार्य की आधारशिला रखी। इसके अलावा पीएम मोदी ने महाराजा सुहेलदेव स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, बहराइच का भी लोकार्पण किया। अपने भाषण की शुरुआत में पीएम मोदी ने कहा, "अपने पराक्रम से मातृभूमि का मान बढ़ाने वाले, राष्ट्रनायक महाराजा सुहेलदेव की जन्मभूमि और ऋषि मुनियों ने जहां तप किया, बहराइच की इस पुण्यभूमि को मैं नमन करता हूं।" इस दौरान पीएम मोदी ने देशवासियों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं भी दीं और कहा कि मां सरस्वती भारत के ज्ञान-विज्ञान को और समृद्ध करें।