A

बिहार में 50% क्षमता के साथ खुलेंगे स्कूल-कॉलेज

कोरोना की वजह से बिहार में लगाए गए लॉकडाउन में बड़ी छूट दी गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि राज्य में 11वीं-12वीं कक्षा के लिए स्कूल, सभी कॉलेज, विश्वविद्यालय, तकनीकी शिक्षण संस्थान और सरकारी प्रशिक्षण संस्थान खोले जाएंगे। हालांकि इन सभी शिक्षण संस्थानों में एक बार सिर्फ 50 प्रतिशत छात्रों के आने की ही अनुमति होगी, यानि रोजाना सभी छात्र शिक्षण संस्थान में नहीं जा सकेंगे। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया शिक्षण संस्थानों के व्यस्क छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और कर्मियों के लिए वैक्सीन के टीकाकरण की विशेष व्यवस्था की जाएगी।