A

कर्नाटक से लेकर बंगाल तक ... Covid-19 के प्रसार को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाए गए ज़रूरी कदम

देशभर में हाहाकार मचा रही कोरोना की दूसरी लहर और भी प्रचंड होती जा रही है। पिछले 24 घंटों में कम टेस्टिंग के बाद भी कोरोना संक्रमण के करीब 2 लाख 74 हजार मामले सामने आए हैं और 1600 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2 लाख 73 हजार 810 नए मरीज सामने आए हैं जबकि 1619 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। इस समय अवधि में 1 लाख 44 हजार 178 मरीज कोरोना बीमारी को मात देने में भी सफल रहे हैं।