A

सागर हत्याकांड: सुशील कुमार और साथियों की डंडे लिए वीडियो आई सामने

छात्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर धनकढ़ की हत्या मामले की पहली वीडियो सामने आ गई है। दिल्ली पुलिस के पास बतौर सबूत मौजूद ये वीडियो सामने आई है। ये वीडियो वारदात वाली रात छात्रसाल स्टेडियम की है, जहां सुशील पहलवान सागर धनकढ़, सोनू महाल और उनके साथियों को डंडे से पीटते हुए साफ देखा जा सकता है।