A

Umesh pal Murder Case: उमेश हत्याकांड में प्लान कुछ और था ?

अतीक अहमद के भाई अशरफ से बरेली जेल में गैर कानूनी मुलाकातियों की अब खैर नहीं. पुलिस ने आज दो को पकड़ कर जेल भेज दिया. बाकियों की धर पकड़ जारी है. इनमें सपा का एक नेता लल्ला गद्दी भी है. मगर तूफान बरेली जेल में ही नहीं उठा गुजरात की साबरमती जेल में अतीक को भी उमेश पाल हत्याकांड का अफसोस हो रहा है.