A

UP Election 2022 : ब्लैक पॉटरी कारीगरों को सरकार से क्यों है शिकायत? | Public Opinion | EP. 221

काली मिट्टी के बर्तन यानी ‘ब्लैक पॉटरी’ जी हां ब्लैक पॉटरी किसी परिचय का मोहताज नहीं है. Azamgarh के Nizamabad में बनने वाले ये बर्तन देश-विदेश में मशहूर हैं. सरकार भी प्रसिद्धी देखते हुए इसको बढ़ावा दे रही है. यह ODOP उत्पाद के रूप में चयनित है. लेकिन सरकार से मिल रहे सहयोग के बावजूद भी ब्लैक पॉटरी कारीगरों को और परेशानियां क्या हैं? क्या आसानी से इन्हें कच्चे माल मिल जाता है? क्या मेहनत के मुताबिक बर्तनों का दाम मिल पाता है? इंडिया टीवी (India TV)’ का खास शो (Show) ‘ये पब्लिक है सब जानती है’ (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai) की टीम इन सभी सवालों के साथ निजामाबाद ब्लैक पॉटरी बनाने वाले कारिगरों के पास पहुंची. आप भी सुनिए कारिगरों ने क्या कहा? साथ ही देखिए ये बर्तन बनाए कैसे जाते हैं?