A

यूपी चुनाव 2022 : नोएडा का कारोबारी सरकार से क्या चाहते हैं? | Public Opinion | EP. 87

Uttar Pradesh में इस बार Assembly Elections 7 चरणों में कराए जाएंगे. चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. सभी दलों के संभावित उम्मीदवारों के बीच चुनावी रंग दिखने लगा है. सभी दल अपने वोटरों को साधने और अपने पक्ष में माहौल बनाने में जुट गए हैं. इसी चुनावी माहौल के बीच Noida का कारोबारी वर्ग चुनाव में किन मुद्दों को लेकर वोटिंग करेगा. बीते पांच सालों में Noida के कारोबारियों को किस प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. कोरोना संक्रमण का नोएडा के कारोबार पर कितना असर देखने को मिला. इन सब सवालों की तलाश में 'इंडिया टीवी (India TV)' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai)' की टीम की Noida के कारोबारियों के बीच पहुंचा. जहां व्यापारियों ने आगामी चुनाव और कारोबार में आ रही दिक्कतों के अलावा सरकार से उनकी अपेक्षाओं को लेकर अपने विचार हमारे साथ साझा किए.