A

यूपी चुनाव 2022 : गौरीगंज की जनता ने बताई नेताओं की हकीकत? | Public Opinion | EP. 61

कभी Congress का गढ़ रही गौरीगंज सीट पर वर्तमान में SP का कब्जा है. 2017 में मोदी लहर भी यहां सपा की साइकल को रोक नहीं पाई थी. सपा के राकेश सिंह ने इस सीट पर भारी मतों से जीत दर्ज की थी. गौरीगंज विधानसभा सीट (Gauriganj Assembly Seat) उस समय भी चर्चा का केंद्र बनी थी जिस समय यहां से निर्वाचित विधायक राकेश प्रताप सिंह ने Yogi Government का विरोध करते हुए विधायकी से इस्तीफा दे दिया था. वहीं भाजपा 1996 से इस सीट पर जीत दर्ज नहीं कर सकी है. 2022 में इस सीट पर BJP की जीत की मुराद पूरी हो पाती है अथवा उसे अभी और इंतजार करना पड़ेगा. यह तो आने वाला समय ही बताएगा. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. गौरीगंज विधानसभा सीट पर 27 फरवरी को चुनाव होगा. इसी चुनावी समर के बीच 'इंडिया टीवी (India TV)' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai)' की टीम की गौरीगंज विधानसभा सीट की जनता के बीच पहुंचा. जहां लोगों ने आगामी चुनाव को लेकर अपने विचार हमारे साथ साझा किए.