A

UP Election 2022 : मंदिरों का शहर Kasganj किस पार्टी के ललाट पर लगाएगा जीत का तिलक? | Public Opinion | EP. 249

Kasganj Assembly में तीसरे चरण में 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. 2017 में यहां से BJP के Devendra Singh Rajput जीते थे. इस बार भी BJP ने देवेंद्र सिंह राजपूत पर भरोसा जताते हुए चुनाव मैदान में उतारा है. यह क्षेत्र जनसंघ और BJP का गढ़ माना जाता है. यहां 4 लाख के करीब वोटरों की संख्या है. यह सीट लोधी बाहुल्य मानी जाती है. यहां दूसरे नंबर पर यादव मतदाता हैं. वैश्य मतदाता भी निर्णायक भूमिका में हैं. कासगंज को मंदिरों का शहर कहा जाता है. मंदिरों का शहर कासगंज इस बार किस पार्टी के ललाट पर लगाएगा जीत का तिलक? जानने के लिए इंडिया टीवी (India TV)’ का खास शो (Show) ‘ये पब्लिक है सब जानती है’ (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai) की टीम कासगंज पहुंचकर यहां के लोगों से बात की. आप भी सुनिए, क्या कहती है कासंगज की जनता?