A

UP Election 2022 : Sirathu के लोगों ने क्यों कहा- 'बेटा नहीं बहू चाहिए?'| Public Opinion | EP. 330

Kaushambi District की Sirathu Assembly Seat राज्य की सबसे चर्चित सीटों में से एक है. इस सीट की चर्चा इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि यहां से BJP ने UP के उप-मुख्यमंत्री Keshav Prasad Maurya को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, दूसरी तरफ SP-Apna Dal गठबंधन की ओर से Pallavi Patel को टिकट दिया गया है. केशव प्रसाद मौर्य के सामने सपा गठबंधन प्रत्याशी की राह आसान नहीं होगी. BJP संगठन की मोर्चेबंदी को तोड़ पाना उनके लिए बड़ी चुनौती है. पल्लवी पटेल बेरोजगारी के मुद्दे को उठा रही हैं. वह खुद को कौशांबी की बहू कहकर लोगों के दिल में पैठ बनाने की कोशिश में जुटी हैं. अब जनता क्या सोचती है? जनता को बहू चाहिए या बेटा? जानने के लिए इंडिया टीवी (India TV)' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai)' की टीम सिराथू विधानसभा पहुंची थी. चर्चा के दौरान जनता ने क्या कहा? आप भी सुनिए.