A

यूपी चुनाव 2022 : टूंडला की जनता हर पांच साल में क्यों बदल देती है अपना विधायक?| EP. 67

उत्तर प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में टूण्डला सीट (Tundla Seat, Firozabad) से BJP के सत्पाल सिंह बघेल चुनाव जीतकर विधायक बने थे. उन्होंने BSP के राकेश बाबू को चुनाव हराया था. राकेश बाबू लगातार 10 साल तक टूण्डला सीट पर बसपा के विधायक रहे थे. लेकिन 2019 में इस सीट से विधायक चुने गए सत्यपाल सिंह बघेल Agra से लोकसभा का चुनाव लड़कर सांसद बन गए. जिसके बाद यह सीट खाली हो गयी थी. 2020 में इस सीट पर उपचुनाव हुआ. भाजपा ने प्रेमपाल सिंह धनगर को चुनावी मैदान में उतारा. प्रेमपाल सिंह धनगर ने उपचुनाव में जीत हासिल कर इस सीट को दोबारा भाजपा की झोली में डाला. टूण्डला सुरक्षित विधानसभा सीट है. यहां एक बड़ा भाग नौकरी-पेशा लोगों का है. इस विधानसभा सीट में पर कभी भी किसी एक दल का कब्जा नहीं रहा है. हर पांच साल में टूण्डला विधानसभा के वोटर अपना विधायक बदल देते हैं. उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 की तारीखों का एलान हो चुका है. टूण्डला विधानसभा सीट पर 20 फरवरी को चुनाव होगा. इसी चुनावी समर के बीच 'इंडिया टीवी (India TV)' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai)' की टीम की Firozabad की टूण्डला विधानसभा सीट की जनता के बीच पहुंचा. जहां लोगों ने आगामी चुनाव को लेकर अपने विचार हमारे साथ साझा किए.