A

UP Election 2022 : Karhal में चल रही BJP की लहर? Akhilesh को टक्‍कर दे रहे Baghel | Public Opinion | EP. 238

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) में गोरखपुर सदर सीट के साथ-साथ Mainpuri की Karhal Assembly Seat भी हॉट सीट बनी हुई है. इन दोनों ही सीटों पर देशभर की नज़र है. Gorakhpur Sadar Assembly seat से जहां खुद सूबे के मुखिया Yogi Adityanath चुनाव मैदान में हैं, तो वहीं करहल सीट से सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री Akhilesh Yadav ताल ठोक रहे हैं. वहीं अखिलेश यादव के खिलाफ करहल में BJP ने केंद्रीय मंत्री Professor SP Singh Baghel को मैदान में उतारा है. वैसे करहल सीट को SP का गढ़ माना जाता है. 2007 से ही सपा उम्मीदवार लगातार यहां से चुनाव जीतते आ रहे है. इस बार सपा के मुखिया स्वयं यहां से उम्मीदवार हैं. पिछले तीन बार से सपा को जीताती आ रही करहल की जनता इस बार सपा को और बड़ी जीत दिलाने के मूड में है या BJP के एसपी सिंह बघेल सपा सुप्रीमो को मात देने में कामयाब होगें? जानने के लिए इंडिया टीवी (India TV)’ का खास शो (Show) ‘ये पब्लिक है सब जानती है’ (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai) की टीम करहल विधानसभा पहुंची थी. बातचीत के दौरान कुछ जनता सपा को समर्थन करते दिखी, तो कुछ BJP के साथ खड़ी दिखी. हालांकि अभी हाल ही में चुनाव प्रचार करने करहल पहुंचे BJP कैंडिडेट पर हमले की खबर सामने आई. जिसके बाद BJP के नेताओं ने कहा कि ’यह हमला बता रहा है करहल में सपा हार रही है.’