A

Bihar Election: 10 नवंबर को घोषित होंगे बिहार विधानसभा के चुनाव नतीजे

चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है, राज्य में 28 अक्तूबर से लेकर 7 नवंबर तक 3 चरणों में मतदान होगा और 10 नवंबर को परिणाम आएगा। बिहार का विधानसभा चुनाव कई मायनों में महत्वपूर्ण समझा जाता है, इसके परिणाम सिर्फ राज्य की राजनीति तक ही सीमित नहीं रहते बल्कि राष्ट्रीय राजनीति पर भी इनका बड़ा असर होता है। ऐसे में अब सभी की नजर है कि इस बार बिहार विधानसभा में कौन सा गठबंधन बाजी मारेगा? लोकसभा चुनाव में तो राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने महागठबंधन को बुरी तरह से हराया था, ऐसे में देखना होगा कि क्या विधानसभा चुनाव में भी लोकसभा चुनाव जैसा हाल होता है या महागठंबधन वापसी करता है।