A

देखिये कैसा दिखता है कोरोनावायरस का यह नया वेरिएंट

वायरस जब होट्स कोशिका के भीतर अपनी संख्या बढ़ाता है तो वायरस के स्वरूप में बदलाव होता है. यही म्यूटेशन है. ये वायरस में कॉमन है. वायरस की कॉपीज बनने की प्रक्रिया में कभी-कभी गड़बड़ी आ जाती है. दूसरे वायरस पैदा करने के दौरान अगली पीढ़ी के लिए मूल जेनेटिक मटेरियल या कहें, कोड ट्रांसफर करने में गलती हो जाती है. ऐसे में जो नया वारयस पैदा होता है उसमें जेनेटिक कोड अपनी पूर्व पीढ़ी से अलग होता है.