A

मुक़ाबला : पीएम की सुरक्षा पर 'परिवार' के घड़ियाली आंसू?

प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में सेंध का मामला पूरी तरह से पॉलिटिकल हो गया है। सेंध लगाने का आदेश किसने दिया? असल गुनहगार कौन है? क्या 5 जनवरी की स्क्रिप्ट पंजाब में नहीं बल्कि कहीं और लिखी गई थी। ये सारे सवाल आज अचानक गूंजने लगे..अभी-अभी असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्बा सरमा ने बहुत तीखा बयान दिया है कि अगर असम में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी को सुरक्षा न दी जाए तो क्या होगा। क्या कांग्रेस एसेप्ट करेगी। बीजेपी ने आरोप लगाया कि पीएम की सुरक्षा में सेंध के तार ऊपर तक जुड़े हैं। जाहिर है इशारा कांग्रेस आलाकमान की ओर है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गांधी परिवार पर बड़ा हमला बोला और कहा कि रिमोट कंट्रोल से राज्य चलाने का इतिहास कांग्रेस का पुराना है।