A

UP Election 2022: जानिए Firozabad के Muslim Voters का मिजाज़ | Public Opinion | EP. 57

चुनावी माहौल में लोग क्या सोचते हैं. अपनी बागडोर किस पार्टी के हाथों सौपने जा रहे हैं. इसी का पड़ताल करने Firozabad पहुंची India TV का खास शो ‘ये पब्लिक है सब जानती है’ Ye Public Hai Sab Jaanti Hai की टीम. Indai TV की टीम ने फ़िरोज़ाबाद के मुस्लिम वोटरों से बात-चीत की. 2017 में फिरोजबाद विधानसभा सीट (Firozabad Assembly Seat) से BJP के मनीष असीजा (Manish Asiza) ने लगातार दूसरी बार जीत हासिल की थी. Manish Asiza के अजीम भाई को हराए थे. आपको बता दें फिरोजाबाद में कुल 5 विधनासभा सीटें हैं. 2017 में BJP ने 4 सीटों पर अपना परचम लहराया था. एक सीट सपा (SP) के खाते में गई थी.