A

UP Election 2022 : 1996 के बाद हंडिया में क्यों नहीं खिला कमल?

Prayagraj के Handia Assembly में 27 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. 2017 में BSP के Hakim Lal Bind जीते थे. अब SP में शामिल हो गए हैं हाकिम लाल बिंद. हंडिया में पिछड़े वोटरों की संख्या अधिक है. यादव, ब्राह्मण वोटरों की भी अच्छी तादाद है. इस विधानसभा क्षेत्र में करीब 2 लाख है वोटरों की संख्या. विधायक ने क्षेत्र में तेजी से विकास का दावा किया है. वहीं विधायक ने सरकार पर सहयोग नहीं करने का आरोप भी लगाया है. यहां 1996 से अब तक कमल नहीं खिल पाया है. क्या इस बार यहां कि जनता BJP का कमल खिलाने वाली है? जानने के लिए इंडिया टीवी (India TV)’ का खास शो (Show) ‘ये पब्लिक है सब जानती है’ (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai) की टीम हंडिया विधासभा पहुंचकर लोगों से बात की.