A

UP Election 2022 : पांच साल में कितनी बढ़ी शोहरतगढ़ की ‘शोहरत’?

Siddharthnagar की Shohratgarh Assembly Seat कभी Congress का गढ़ हुआ करती थी. 2002 और 2007 के चुनाव में भी इस सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार जीते थे. 2017 में BJP की गठबंधन सहयोगी Apna Dal के Amar Singh यहां से विजयी रहे. इस क्षेत्र में 3 लाख के करीब मतदाता हैं. यहां अन्य पिछड़ा वर्ग के मतदाताओं की बहुलता है. शोहरतगढ़ सीट का चुनाव परिणाम निर्धारित करने में ब्राहम्ण, राजपूत के साथ कुर्मी वोटर भी निर्णायक भूमिका निभाते हैं. दलित वोटरों की भी अच्छी तादाद हैं. सीटिंग विधायक अमर सिंह का दावा है कि उनेक कार्यकाल में यहां चहुंमुखी विकास हुआ है. अब यहां कि जनता को इस क्षेत्र में कितना विकास दिखता है? जानने के लिए इंडिया टीवी (India TV)' का खास कार्यक्रम 'ये पब्लिक है सब जानती है (Ye Public Hai Sab Jaanti Hai)' की टीम शोहरतगढ़ विधानसभा पहुंची थी. जनता ने क्या कहा? आप भी सुनिए.