A

कर्नाटक विधान परिषद में भारी हंगामा, डिप्टी स्पीकर के साथ धक्कामुक्की

कर्नाटक विधान परिषद में आज गौरक्षक कानून को लेकर भारी हंगामा हुआ। विधान परिषद में आज एक दिन का विशेष सत्र बुलाया गया लेकिन सत्र शुरू होने से पहले ही भाजपा और कांग्रेस के सदस्यों में जोरदार धक्का मुक्की हुई, डिप्टी स्पीकर को खींचकर बाहर ले जाना पड़ा। जानकारी के मुताबिक विधान परिषद के अध्यक्ष प्रतापचंद्र शेट्टी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाना था। यह जेडीएस के समर्थन के साथ यह प्रस्ताव लाया गया था क्योंकि भाजपा के पास जरूरी बहु्मत नहीं था।