A

पश्चिम बंगाल | क्या तृणमूल के मतदाता भाजपा में शामिल होने के बाद भी सुवेंदु अधिकारी को चुनेंगे?

पश्चिम बंगाल में इस बार के विधानसभा चुनावों में मुख्य मुकाबला तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों ने इस बार भी पिछली बार की तरह गठबंधन किया है और फुरफुरा शरीफ के पीरजादा अब्बास सिद्दिकी की पार्टी इंडियन सेक्युलर फ्रंट को भी अपने गठबंधन में मिलाया है। राज्य में 8 चरणों में चुनाव होगा और 2 मई को परिणाम घोषित होगा।