Yoga With Swami Ramdev: भयंकर ट्रैफिक जाम दिल के लिए कितना खतरनाक ?
Published : Jan 22, 2026 09:19 am IST, Updated : Jan 22, 2026 09:44 am IST
हिंदुस्तान के महानगरों की सड़कों पर लगा ट्रैफिक जाम, जहां बेशुमार गाड़ियां, चीखते हॉर्न की आवाजें और थमे हुए पहिए दिखाई देते हैं, जो सुबह घर से काम पर निकले व्यक्ति को वापिस आते वक्त सिर्फ थकान ही नहीं बल्कि गुस्सा, घबराहट और टूटा हुआ दिल भी दे रहा है |
