A
Hindi News वायरल न्‍यूज घर पर नही थे मां बाप, तीन साल की बच्ची पहुंची डॉक्टर के पास, लोग बोले सबसे जागरुक नागरिक

घर पर नही थे मां बाप, तीन साल की बच्ची पहुंची डॉक्टर के पास, लोग बोले सबसे जागरुक नागरिक

ऐसे में जब लोग अस्पताल जाने और टीका लगवाने से डर रहे हैं, इस बच्ची ने खुद स्वास्थ्य केंद्र जाकर दूसरों के लिए मिसाल पैदा की है। 

small girl reach clinic- India TV Hindi Image Source : TWITTER/@YEPTHOMIBEN small girl reach clinic

कोरोना संकट चल रहा है और ऐसे में हर व्यक्ति को यही डर लगा रहता है कि कहीं उसे कोविड न हो जाए। डॉक्टर के पास गए तो अस्पताल जाना पड़ेगा औऱ इसी चक्कर में लोग बीमार होने पर भी दवा नहीं ले रहे। लेकिन ऐसे भी जागरुक लोग हैं जो सर्दी जुखाम में भी डॉक्टर के पास जा रहे हैं क्योंकि वो अपनी सेहत को लेकर चिंता करते हैं। ऐसा ही एक केस सामने आया है जहां तीन साल की बच्ची अपनी सर्दी जुखाम की शिकायत लेकर अकेले ही क्लीनिक पहुंच गई क्योकि उसके माता पिता घर पर नहीं थे।

ऐसी उम्र में जब बच्चे ठीक से बोलना सीखते हैं औऱ मां बाप का आंचल नहीं छोड़ते, ये बच्ची मास्क लगाकर क्लीनिक पहुंची और डॉक्टर को अपनी बीमारी के बारे में बताया। इस बच्ची की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग इसके जज्बे को सलाम कर रहे हैं।

जरा सी उम्र में इस बच्ची की समझदारी देखकर लोग कायल हो रहे हैं और कहा जा रहा है कि सभी लोगों को इस बच्ची से सीख लेनी चाहिए। 

इस शानदार और प्रेरक फोटो को ट्विटर पर Benjamin Yepthomi ने पोस्ट किया है। 

उन्होंने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा है - तीन साल की मिस लिपवी जब क्लीनिक में खुद का चेकअप कराने आई तो मेडिकल स्टाफ अचंभित हो गया। उसे सर्दी जुकाम था और चूंकि उसके माता पिता खेत के लिए निकल चुके थे तो उसने खुद ही क्लीनिक आकर अपना चेकअप कराने का फैसला किया। 

बच्ची के माता पिता चूंकि घऱ से निकल चुके थे और आजकल के माहौल में खुद को स्वस्थ और सुरक्षित रखने के नियम ये बच्ची जानती थी इसलिए ये खुद घर से निकली और स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गई। 

ऐसे में जब बड़े लोग अपना चेकअप कराने और कोविड टीका लगवाने से भी डर रहे हैं, इस बच्ची ने अपनी समझदारी से दूसरों को प्रेरित किया है जो बहुत बड़ी बात है।