A
Hindi News वायरल न्‍यूज OMG: माइक्रोचिप की मदद से 15 साल का कुत्ता 10 साल बाद मालिक से मिला, यूजर्स ने इस तरह जताई खुशी

OMG: माइक्रोचिप की मदद से 15 साल का कुत्ता 10 साल बाद मालिक से मिला, यूजर्स ने इस तरह जताई खुशी

OMG: सोशल मीडिया पर एक पोस्ट काफी वायरल हो रही है। इसमें दावा किया गया है कि, माइक्रोचिप की मदद से अमेरिका में 15 साल का कुत्ता 10 साल बाद अपने मालिकों से मिला है।

15 year old dog was reunited, dog reunited, viral news, viral post, facebook- India TV Hindi Image Source : FB/@ MIAMI-DADE ANIMAL SERVICES मालिक से मिला कुत्ता।

OMG: फ्लोरिडा में एक लापता फीमेल डॉग 10 साल से अधिक समय बाद अपने परिवार से मिल गई है। यह असंभव ​मिलन माइक्रोचिप से संभव हो पाया। मियामी-डेड एनिमल सर्विसेज ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी शेयर करते हुए बताया कि फीमेल डॉग को इस महीने की शुरुआत में आश्रय स्थल पर लाया गया था। नियमित प्रक्रिया के तहत, आश्रय स्थल के कर्मचारियों ने फीमेल डॉग की माइक्रोचिप की जांच की।

फेसबुक पर शेयर किया वाकया 

इस पोस्ट को फेसबुक पर Miami-Dade Animal Services नामक हैंडल से शेयर किया गया है। इसमें बताया गया कि, स्कैन से कुत्ते की पहचान बटरकप के रूप में हुई जो 15 साल का पालतू कुत्ता था और एक दशक से अधिक समय से लापता था। माइक्रोचिप में मौजूद जानकारी ने आश्रय गृह के कर्मचारियों को बटरकप के असली मालिकों का पता लगाने और उनसे संपर्क करने में मदद की। सूचना मिलने के बाद, परिवार अपने बिछड़े हुए कुत्ते से फिर से मिल गया, जिससे 10 साल से अधिक समय तक चले अलगाव का भावनात्मक अंत हुआ। आश्रय स्थल ने कहा कि यह मामला पालतू जानवरों में माइक्रोचिप लगाने के महत्व को उजागर करता है, क्योंकि इससे खोए हुए जानवरों को कई वर्षों बाद भी घर वापस लौटने में मदद मिल सकती है। 

पोस्ट में लिखी ये बातें 

पोस्ट में लिखा गया कि, 'पिछले हफ्ते, बटरकप 10 साल से अधिक समय तक लापता रहने के बाद अपने मालिक से मिल गई। एक दशक बाद, एक साधारण स्कैन की बदौलत, यह प्यारी सी कुतिया आखिरकार अपने घर लौट आई। ऐसे पल हमें याद दिलाते हैं कि माइक्रोचिपिंग क्यों ज़रूरी है। एक माइक्रोचिप तभी कारगर होती है जब उसमें दी गई जानकारी सही हो। अपने संपर्क विवरण को अपडेट रखना ही खोए हुए पालतू जानवर को खो जाने से बचा सकता है और बटरकप की तरह एक सुखद मिलन सुनिश्चित कर सकता है।' 

यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया 
इस पुनर्मिलन पर सोशल मीडिया यूजर्स ने काफी तरह से प्रतिक्रियाएं दीं। कई लोगों ने जिज्ञासा और खुशी व्यक्त करते हुए पूछा, 'वह कैसी है?' और 'क्या उसे आप याद हैं?' वहीं एक यूज़र ने इच्छा जताई कि काश वह बात कर पातीं और अपने अनुभव साझा कर पातीं। अन्य लोग दस साल के अलगाव के बारे में और अधिक जानने के लिए उत्सुक थे, एक टिप्पणी में लिखा था, '10 साल? हमें कहानी के बारे में और जानना है, कृपया।' कई यूजर्स ने पालतू जानवरों में माइक्रोचिप लगाने के महत्व पर प्रकाश डाला और इस पुनर्मिलन को हृदयस्पर्शी बताया, जबकि अन्य ने अपने अनुभव साझा किए, जिनमें एक व्यक्ति भी शामिल था जिसने 13 साल पहले उसी जगह से एक कुत्ते को गोद लेने की बात याद की और बताया कि वह अभी भी खुश और स्वस्थ है।
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया और रिपोर्ट्स में किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें -
Video: भारत आकर धन्य हो गई ये अफ्रीकी स्टूडेंट, एक्सपीरिएंस शेयर कर कहा- 'इस जगह ने मेरे आत्मविश्वास को बढ़ाया' 

फ्लाइट में पैदा हुआ बच्चा किस देश का नागरिक होगा, नियम नहीं जाना तो जरूर पछताएंगे; ये रही पूरी डिटेल