Thursday, January 22, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Video: भारत आकर धन्य हो गई ये अफ्रीकी स्टूडेंट, एक्सपीरिएंस शेयर कर कहा- 'इस जगह ने मेरे आत्मविश्वास को बढ़ाया'

Video: भारत आकर धन्य हो गई ये अफ्रीकी स्टूडेंट, एक्सपीरिएंस शेयर कर कहा- 'इस जगह ने मेरे आत्मविश्वास को बढ़ाया'

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक छात्रा का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में छात्रा ने भारत में बिताए गए अपने पलों को शेयर किया है।

Written By: Shaswat Gupta
Published : Jan 22, 2026 07:58 pm IST, Updated : Jan 22, 2026 07:58 pm IST
african student video, african student viral video, african student india tour, african student indi- India TV Hindi
Image Source : IG/@CHARITYNAM9 अफ्रीकी छात्रा का वीडियो वायरल।

Viral Video:  हर साल और हर महीने कई विदेशी पर्यटक भारत आते हैं। ये सभी विदेशी सोशल मीडिया पर प्राय: भारत में अपने अनुभव को शेयर करते रहते हैं। इस बार एक अफ्रीकी छात्रा सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिसने बताया है कि भारत में रहने और पढ़ाई करने से उसका आत्मविश्वास बढ़ा है और उसे नए रोमांच को अपनाने का साहस मिला है। चैरिटी नामुसोकवे ने इंस्टाग्राम पर अपने विश्वविद्यालय जीवन की कुछ झलकियां दिखाईं, जिनमें साड़ी पहनना, उत्सवों में भाग लेना और कभी-कभी घर से दूर रहने के अकेलेपन से जूझना शामिल है।

इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल 

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर charitynam9 नामक हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो को 'पीओवी: आप एक अफ्रीकी के रूप में विश्वविद्यालय के लिए भारत आई हैं' नामक कैप्शन से शेयर किया गया है। नामुसोकवे ने कहा कि शुरुआत में यह उनके लिए एक चुनौतीपूर्ण अनुभव था, क्योंकि वह एक अलग संस्कृति से आती थीं और उनसे लगातार पूछा जाता था कि उन्होंने अपनी पढ़ाई के लिए भारत को क्यों चुना। वे कहती हैं कि, 'नया होने के नाते, लोगों का ध्यान आकर्षित करना, मुझसे यह पूछा जाना कि मैं कहां से हूं और मैंने भारत को क्यों चुना। एक नई भाषा सीखना और कभी-कभी अपनी बात समझाने में संघर्ष करना, जबकि दूसरों को समझने की पूरी कोशिश करना।' उन्होंने बताया कि, 'कभी-कभी घर की याद आने के बावजूद उन्होंने भारत में अपनी जगह बना ली है। यहां दयालुता और नई दोस्ती भी है। ऐसे पल जो मुझे अपनापन का एहसास कराते हैं। भारतीय सैलून की कुर्सी पर बैठने से लेकर साड़ी पहनने तक, और रोजमर्रा की जिंदगी में खुशी ढूंढने तक।' 

भारत ने सिखाई ये चीज 

चैरिटी नामुसोकवे ने कहा कि, 'भारत ने उन्हें धैर्य, सहनशीलता, विभिन्न संस्कृतियों के प्रति सराहना और कुछ सबसे अद्भुत इंसानों से मिलने के साथ-साथ विकसित होने का अवसर सिखाया है। परिवार से दूर जाना आसान नहीं होता, लेकिन इससे आप आगे बढ़ना सीखते हैं और सच कहूं तो, भारत ने मुझे वो सब करने की हिम्मत दी है जो मैंने कभी सोची भी नहीं थी, जैसे कि कंटेंट बनाना। इस जगह ने मेरे आत्मविश्वास को बढ़ाया है, ऐसा लगा जैसे मैं बिना किसी रोक-टोक के वो बन सकती हूं जो मैं बनना चाहती हूं।' 

सोशल मीडिया यूजर्स ने दी प्रतिक्रियाएं

आखिरी अपडेट के अनुसार, इस पोस्ट को लगभग 100,000 बार देखा जा चुका था, और सोशल मीडिया यूजर्स नामुसोकवे की बहादुरी और भारत को सकारात्मक रूप से चित्रित करने के लिए उनकी सराहना कर रहे थे। एक यूजर ने कहा, 'घर छोड़कर दूसरे देश जाना बहुत बड़ी बात है, लेकिन कभी-कभी यह सब कुछ सार्थक भी साबित होता है।' दूसरे यूजर ने लिखा कि, 'हमें आप पर गर्व है। हमारी तरफ से आपको ढेर सारा प्यार। अगर आप कभी दक्षिण की तरफ आएं तो मुझे जरूर बताएं।' तीसरे यूजर ने लिखा कि, 'आपकी कड़ी मेहनत के लिए बधाई! मैं समझ सकता हूं कि एक नए देश में अकेले रहकर सब कुछ संभालना कितना मुश्किल होता है। मैं भारत से हूं लेकिन अफ्रीका में काम कर रहा हूं।' 

डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया और रिपोर्ट्स में किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें -
भारत का इकलौता शहर, जहां पुलिस की वर्दी खाकी नहीं सफेद है; नाम सुनकर यकीन नहीं होगा 
 

भारत का इकलौता रेलवे स्टेशन, जहां 2 प्लेटफॉर्म के बीच से निकलती है रोड; एक साथ दौड़ती हैं कार और ट्रेन
 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। वायरल न्‍यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement