A
Hindi News वायरल न्‍यूज बनारस के घाट पर आधी रात शख्स ने छेड़ा सुर, गाना गाते हुए Video हुआ गजब वायरल

बनारस के घाट पर आधी रात शख्स ने छेड़ा सुर, गाना गाते हुए Video हुआ गजब वायरल

एक छोटा सा वीडियो अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसने 10 लाख लाइक्स बटोर लिए हैं। आप जब वीडियो देखेंगे तो एक बार में आपका भी मन नहीं भरेगा। आइए आपको वीडियो के बारे में बताते हैं।

वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट- India TV Hindi Image Source : IG/PRIYAMALVIYA वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

सोशल मीडिया एक तरह जहां यूजर्स को हंसी-मजाक और अतरंगी हरकत के वीडियो दिखाता है, वहीं दूसरी तरफ उसी सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो भी मिलते हैं जो दिल को सुकून देते हैं और उन्हें बार-बार देखने का मन भी बहुत करता है। उसमें भी अगर वीडियो बनारस और बनारस के घाटों का हो तो फिर क्या ही कहने। सोशल मीडिया पर बनारस के खूब वीडियो वायरल होते हैं और वो लोगों का दिल जीत ही लेते हैं। आप भी अगर सोशल मीडिया पर हैं तो फिर आपके साथ भी ऐसा होता होगा। अभी भी एक बनारस का ही वीडियो वायरल हो रहा है। आइए उसके बारे में बताते हैं।

वायरल वीडियो में क्या नजर आया?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि बनारस के घाट पर कुछ गिन-चुने लोग बैठे हुए हैं। ये लोग किसी काम के लिए वहां नहीं बैठे हैं बल्कि ये लोग बस शांति और सुकून के पल जीने के लिए वहीं पर बैठे हुए हैं। इसी दौरान एक आदमी सुर छेड़ता है। वो आदमी 'जरूरी था' गाना गा रहा है और बाकी लोग उसके गाने का आनंद उठा रहे हैं। इस पल को एक शख्स ने कैमरे में कैद कर लिया और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर priyamalviya नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वहीं कैप्शन में लिखा है, 'बनारस के गंगा घाट पर रात के 12 बजे हैं। कोई भीड़ नहीं, कोई रीति-रिवाज नहीं, कोई शोर नहीं। बस कुछ लोग नदी के किनारे बैठे हैं, ऐसे गा रहे हैं जैसे उनके पास कुछ भी न हो।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 मिलियन लोगों ने लाइक किया है।

नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें-

कार में खाली बैठे शख्स ने SIRI से लिए मजे, Video देख आपकी भी नहीं रुकेगी हंसी

Corporate में कितने लोगों के होते हैं extramarital affair? लड़की का दावा आपको कर देगा हैरान