A
Hindi News वायरल न्‍यूज चोरी करने गया था मगर एग्जॉस्ट फैन के छेद में ही फंस गया चोर, Video हो रहा है खूब वायरल

चोरी करने गया था मगर एग्जॉस्ट फैन के छेद में ही फंस गया चोर, Video हो रहा है खूब वायरल

अभी सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है और आप जब वीडियो देखेंगे तो चोर पर सिर्फ हंसी ही आएगी। आइए आपको बताते हैं कि उसमें क्या नजर आया।

एग्जॉस्ट फैन के छेद में फंसा चोर- India TV Hindi Image Source : REPORTER INPUT एग्जॉस्ट फैन के छेद में फंसा चोर

आपने अब तक चोरों से जुड़ी कई खबरें पढ़ी होंगी और उसमें से कुछ खबरें तो इतनी अतरंगी होती हैं कि इंसान हैरान भी होता है और चोर पर हंसी भी आती है। ऐसी ही एक खबर आपने यह भी पढ़ी होगी कि चोर जिस घर में चोरी करने गया था, वहीं पर एसी चलाकर सो गया। एक खबर यह भी आई थी कि चोर चोरी करने के बाद उसी घर के नरम गद्दे पर सो गया। अब एक और अतरंगी खबर सामने आ रही है जिस जानने के बाद आप चोर की किस्मत पर हंसेंगे। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आ रहा है।

चोर एग्जॉस्ट फैन के छेद में फंसा

सोचिए कि कोई चोर कहीं पर चोरी करने के लिए गया मगर जिस रास्ते से वो अंदर घुसा था या फिर घुसने वाला था, उसी जगह पर वो फंस जाए तो क्या होगा। अभी एक वीडियो वायरल हो रहा है और उसमें कुछ ऐसा ही नजर आया। दरअसल एक चोरी एक घर में चोरी करने के लिए पहुंचा और उसने घर के अंदर घुसने के लिए वहां के एग्जॉस्ट फैन के छेद का रास्ता चुना। अब वो उस छेद से आधा तो अंदर घुस गया मगर बीच में ही फंस गया। इसके बाद क्या था, वो न तो अंदर जा पाया और न ही बाहर निकल पाया। वो चोर वहीं फंसे-फंसे पकड़ा गया।

यहां देखें वायरल वीडियो

यहां जानिए क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि यह मामला कोटा के बोरखेड़ा इलाके के प्रताप नगर का है जहां चोर न एक घर को अपना निशाना बनाया। उसने जिस घर को निशाना बनाया उसका परिवार खाटू श्याम दर्शन के लिए गया हुआ था और जब वापस लौटे तो ताला खोलते ही देखा कि कुछ ही घंटे पहले चोरी की वारदात से घर में घुसा चोर फंसा हुआ। घर की महिला ने शोर मचाया तो पड़ोसी और आस पास के लोग वहां आ गए और चोर की घेराबंदी कर पुलिस को बुलाया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर चोर को पंखे के होल से बाहर निकाला और पकड़ लिया। पुलिस ने चोर की पुलिस का स्टीकर लगी कार भी मौके से बरामद की है। अब बोरखेड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें-

क्या आपने कभी देखा है ढाई रुपए का नोट? पहली बार देखने के बाद कुछ ऐसा रहा लोगों का रिएक्शन

इस जुगाड़ को आप क्या नाम देंगे? भाई ने किचन में दिखाया अपना अनोखा टैलेंट, Video वायरल