कई बार सोशल मीडिया पर स्क्रोल करते-करते आंखों के सामने कुछ ऐसा आ जाता है जिसे देखने के बाद इंसान पूरी तरह से हैरान हो जाता है क्योंकि उसने कभी सोचा भी नहीं होता है कि ऐसा कुछ दिखेगा। आप भी अगर सोशल मीडिया की गलियों में चक्कर लगाते रहते हैं तो ऐसे कई सारे पोस्ट देखे होंगे। आज भी आपके लिए हम एक ऐसा पोस्ट लेकर आए हैं। क्या आपने कभी 1 रुपए और 2 रुपए की तरह 'ढाई रुपए' का नोट देखा है? अरे देखना तो छोड़िए, लोगों को तो यह भी नहीं पता होगा कि इंडिया में कभी ऐसा भी कोई नोट चलता होगा। आइए आपको बताते हैं कि पोस्ट में क्या दिखा।
अंकल के पास है यह कलेक्शन
अभी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें अंकल ढाई रुपए का नोट दिखाते हुए बोलते हैं कि इंडिया में 90 क्या 100% लोगों को यह नहीं पता होगा कि इंडिया में ढाई रुपए का नोट चलता था। इसके बाद वीडियो में यह भी दिखता है कि उन अंकल के पास पुराने और भी कई सारे नोटों और सिक्कों का कलेक्शन है। वो बताते हैं कि उन्होंने कलेक्शन की दुकान इसलिए खोली क्योंकि उनका इरादा लोगों को पुराने नोटों और सिक्कों के बारे में जानकारी देना था। उनका कहना है कि पुराने सिक्के हमारा इतिहास बताते हैं।
यहां देखें अंकल का वीडियो
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रिटिश शासन के दौरान ढाई रुपए का नोट लाया गया था और कुछ समय बाद ही इसका चलन खत्म कर दिया गया। आपने अभी जो वीडियो देखा उसमें आपने ढाई रुपए का नोट भी देखा होगा जिस पर 'Rupees Two Annas Eight' लिखा हुआ है और आपको बता दें कि 16 आने का मतलब एक रुपए होता है। आपकी तरह ही कई सारे लोगों ने पहली बार ढाई रुपए का नोट देखा। उसके बाद उन्होंने एक ही सवाल पूछा कि यह दुकान हजारीबाग में कहां है ताकि वो भी देख सकें।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
इस जुगाड़ को आप क्या नाम देंगे? भाई ने किचन में दिखाया अपना अनोखा टैलेंट, Video वायरल
कितनी जालिम औरत है भाई! पति को जबरन नहलाती महिला का Video हुआ वायरल, लोगों ने दिए गजब के रिएक्शन




